ग्वालियर : नकली टिकट बेचती महिला बुकिंग क्लर्क कु. पूजा शर्मा को रेलवे के सीबीएस योगेन्द्र मीणा और डीसीआई एके पांडे ने छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे अधिकारियों की शिकायत पर महिला बुकिंग क्लर्क के विरूद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। देर रात्रि बुकिंग क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस विमल ने बताया कि रेलवे के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक योगेन्द्र मीणा और डीसीआई एके पांडे ने रेलवे के अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटरों पर छापामार कार्रवाई की गई। इसी जांच के दौरान काउंटर क्रमांक दो पर कार्य कर रहीं कु. पूजा शर्मा पुत्री स्व. सुरेश शर्मा निवासी झांसी उत्तर प्रदेश के काउंटर पर कैश और टिकट के मिलान में अंतर आया।
इतना ही नहीं उसके बैग से ग्वालियर से दिल्ली की ओर जाने वाले तीन मार्च के कटे हुए दस टिकट और दो टिकट 28 फरवरी 2013 के मिले। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक योगेन्द्र मीणा ने जब पूजा से टिकटों के बारे में जानने का प्रयास किया तो वह उसके बारे में कुछ बता नहीं सकी, वहीं जब टिकट के नंबर का मिलान किया तो उसमें भी अंतर पाया गया।
इसके बाद मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के उपरांत जीआरपी पुलिस में महिला क्लर्क के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420 सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि उक्त महिला क्लर्क पूजा दो माह पूर्व ही नौकरी पर आई थीं। उसकी अनुकंपा नियुक्ति की गई थी। पूजा झांसी से रोजाना अप डाउन करती थी। थाना प्रभारी आरबीएस विमल ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती ने अभी किसी रैकेट के बारे में जानकारी नहीं दी है। वहीं उसने पूछताछ में बताया कि ग्वालियर का कोई शख्स उसे टिकट देकर जाता था। इसकी उसने शिकायत अधिकारियों से भी की थी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।