रायसेन। वो अपनी 11 वर्षीय बेटी का इलाज कराने के लिए गई थी, लेकिन डॉक्टर ने उसकी बेटी के साथ वो बेरहम हरकत कर डाली कि उसकी बेटी फिर से बीमार हो गई। मॉ ने डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है परंतु समाचार लिखे जाने तक डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय किशोरी उसकी मां के साथ ईलाज कराने के लिए इण्डियन तिराहे के समीप डा.वीरेन्द्र कुमार जैन की सौरभ क्लीनिक पर बीते शुक्रवार को गई थी। इस दौरान उपचार के बहाने डाक्टर ने सारी हदे पार करते हुए किशोरी के गुप्तअंग से छेड़छाड़ की।
इस पूरे मामले का खुलासा जब हुआ जब किशोरी ने अपनी मां से छाती में दर्द होने की बात कहीं मां ने जब छाती देखी तो लाल निशान थे जिस पर मां ने अपनी पुत्री से पूछताछ की तो उसने ईलाज के दौरान डाक्टर द्वारा की गई पूरी काली करतूत का चित्र खोल दिया।
जिसके बाद किशोरी ओर उसकी मां ने सोमवार को थाना कोतवाली में डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने किशोरी व उसके परिजनों की रिपोर्ट पर डाक्टर वीरेन्द्र कुमार जैन के खिलाफ चिल्ड्रन प्रोटेक्शन एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया।
पहले भी छेडछाड़ को अंजाम दे चुका डाक्टर
सूत्रों के माने तो सौरभ क्लीनिक के डाक्टर वीरेन्द्र कुमार जैन पहले भी महिलाओं से छेड़छाड़ कर चुके है लेकिन समाज के डर से महिलाओं ने आवाज नहीं उठाई। जिसके चलते डाक्टर की हरकते दिनों दिन बढ़ती गई।
अवैध दवाखाना
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ क्लीनिक पर मरीजों का उपचार कर रहे डा.वीरेन्द्र कुमार जैन का स्वास्थ्य विभाग से उपचार किए जाने की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी मरीजों का उपचार हो रहा था। सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन के अधिकारी इन डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते जो इस पेशे को धूमिल करने में लगे हुए है। जिससे लोगों का भरोसा डाक्टरों से उठता जा रहा है।
इनका कहना है
किशोरी के परिजनों ने डाक्टर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की रिपोर्ट पर डाक्टर के खिलाफ चिल्ड्रन प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डाक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वीरेन्द्र मिश्रा
टी आई कोतवाली रायसेन