श्योपुर/ कोतवाली थाना क्षेत्र के रेंगर मोहल्ला में एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेंगर मोहल्ला निवासी प्रियंका (काल्पनिक नाम) कक्षा 9 वीं की छात्रा है। छात्रा रविवार रात 12 बजे घर से बाहर लघुशंका के लिए निकली थी। इस दौरान पास में ही रहने वाले राजा उर्फ एहसान पुत्र अस्मत मुसलमान नामक युवक का छात्रा को पकड़कर अपने साथ घर ले गया। घर पर ले जाकर युवक ने छात्रा के साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला।
छात्रा रोती-रोती अपने घर पहुंची और उसने सारी आपबीती परिजनों को बताई। परिजन छात्रा को लेकर सुबह कोतवाली और अजाक थाना पहुंचे। जहां पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसपी डा. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पीडि़त दलित छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, एससीएसटी और लेलिंग बाल अपराध संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।