भोपाल। मध्यप्रदेश में अध्यापकों की हड़ताल के चलते हाईस्कूल की परीक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गईं। कई जिलों में हड़ताल के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई तो कई जिलों में कोचिंग संचालकों को ही अतिथि शिक्षक बनाकर परीक्षा कार्य में लगा दिया गया।
संयुक्त अध्यापक मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने बताया कि आज मध्यप्रदेश की परीक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह से मजाक बन गईं। जबलपुर के पाटन में अध्यापकों ने अचानक परीक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। अकेले प्रंसीपल ने स्टूडेंट्स को कमरों में बिठाया और बड़ी ही मुश्किल से परीक्षाएं शुरू हो पाईं। करीब दो घंटे तक हालात खराब रहे, उसके बाद भी जो व्यवस्थाएं हुईं वो नियमानुसार कतई नहीं थी।
श्री पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में हालात ऐसे ही रहे। कहीं पर आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई तो कहीं पर कोचिंग संचालकों को ही अतिथि शिक्षक बनाकर परीक्षा कार्य में लगा दिया गया। श्री पाटीदार ने कहा कि ऐसे कोचिंग संचालक खुलेआम नकल नहीं कराएंगे तो और क्या करेंगे।