होमटाउन से बाहर नहीं हो सकेगा आरआई का ट्रांसफर, वापस होंगे 600 तबादले

भोपाल। गृह जिलों से बाहर पदस्थापना व स्थानांतरण से परेशान राजस्व निरीक्षकों (आरआई) के लिए गुडन्यूज है। विधानसभा में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने स्वीकारा है कि, आरआई को गृह जिले से बाहर पदस्थ करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।

ऐसे में बीते दो साल में 600 से ज्यादा आरआई के जिलों से बाहर किए गए तबादलों को निरस्त करके वापस गृह जिलों में पदस्थापना का दबाव बढ़ गया है। दरअसल, 21 फरवरी को विधानसभा में एक सवाल के जवाब ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने साफ कहा है, कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2012- 13 की कंडिका (9.5) के अनुसार गृह जिलों में राजस्व निरीक्षकों को पदस्थ किया जा सकता है।

इस जवाब से उन्होंने प्रमाणित कर दिया है कि, आरआई को गृह जिले से बाहर अन्य जिलों में स्थानांतरण की कोई नीति नहीं है। दूसरी ओर, राजस्व निरीक्षक संघ ने इस जवाब को आधार बनाकर गृह जिलों में राजस्व निरीक्षकों को पदस्थ करवाने का दबाव बढ़ा दिया है। आसार हैं कि, जल्द ही अन्य जिलों में पदस्थ आरआई गृह जिलों में पदस्थ होने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!