भोपाल। डीआरएम भोपाल सर्कल में आने वाले इलाकों में रेल व्यवस्थाओं की हालत लगातार खराब बनी हुई है। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने अब एसी 2 कोच को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीते रोज स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के एसी 2 कोच से 10 लाख रुपए की चोरी प्रकाश में आई है।
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में बदमाशों ने एक दंपती के बैग से नगदी व जेवर समेत करीब 10 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। वारदात का पता उन्हें घर लौटकर चला। विशाखापट्टनम में रहने वाले 54 वर्षीय नारायण कुमार अग्रवाल एक निजी कंपनी में सीनियर इंजीनियर हैं।
बीती 16 फरवरी को वह पत्नी मीना के साथ अरेरा कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन से मिलने भोपाल आए थे। दंपती विशाखापट्टनम से चलकर निजामुद्दीन तक जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के एसी-2 में सफर कर रहे थे। बहन के घर पहुंचने पर पता चला कि बैग में रखे जेवर और नगदी गायब थे।
उनके मुताबिक चोरी गए माल में ढाई लाख नगद व सवा दो सौ ग्राम वजन के सोने के जेवर शामिल हैं। इसकी शिकायत उन्होंने जीआरपी थाने में दर्ज करवाई है।