भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री राघवजी भाई ने हड़ताली अध्यापकों की 6वां वेतनमान की घोषणा को सिरे से ही खारिज कर दिया। विधानसभा में उन्होंने मुकरते हुए कहा कि सरकार ने कभी भी ऐसा कोई वादा ही नहीं किया और इसीलिए हमने बजट में भी इसका कोई प्रावधान नहीं किया।
इस मामले में अध्यापकों की ओर से ही वित्तमंत्री को जबाव भेजा गया है। धार के एक अध्यापक ने भोपालसमाचार.कॉम को अपने मोबाइल से रिकार्ड किया गया वो वीडियो उपलब्ध कराया है जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं आगे आकर 6वां वेतनमान देने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में सीएम ने दिग्विजय सिंह सरकार को कौसते हुए यह भी कहा है कि उसने यह नियम बनाकर बहुत गलत किया था, पूरी शिक्षा व्यवस्था का कचरा कर दिया था। हम वो सारे नियम ही बदल देंगे।
देखिए यह वीडियो और सुनिए क्या कुछ कहा था सीएम शिवराज सिंह चौहान ने