मध्यप्रदेश कांग्रेस में कमिश्नर प्रणाली

भोपाल। सेकेंड पॉवर बनने के बाद राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश पर कान्सन्ट्रेट करना शुरू कर दिया है। जैसी की उम्मीद की जा रही थी वैसा ही होने जा रहा है। मध्यप्रदेश की कांग्रेस में कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत मध्यप्रदेश को चार जोन में बांटा जाएगा और उसके लिए चार नए कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे।

सूत्र बताते हैं कि इस फार्मूले पर कांतिलाल भूरिया को भी कोई आपत्ति नहीं है, बस वो सिंधिया का दखल नहीं चाहते और तय किया गया है कि सिंधिया इस फार्मूले में इंटरफेयर नहीं करने वाले हैं।

जैसे पुलिस में कमिश्नर प्रणाली लागू कर इलाके को कुछ हिस्सों में बांटकर वहां तत्काल निर्णय की क्षमता लेने वाले अधिकारियों को तैनात किया जाता है। ठीक वैसे ही मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी होने जा रहा है। मध्यप्रदेश को चार जोन में बांटा जाएगा एवं चारों जोन में अलग अलग कार्यकारी अध्यक्ष होंगे जो संगठन का काम देखेंगे।

इसके लिए राहुल गांधी बिग्रेड के चार सांसदों के नाम प्रस्तावित कर दिए गए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि जिन चार सांसदों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है उनमें मीनाक्षी नटराजन, राव उदय प्रताप सिंह, अरुण यादव एवं प्रेमचंद गुड्डू के नाम शामिल है।

तय किया गया है कि चारों कार्यकारी अध्यक्षों को अपने अपने प्रभाव वाले जोन में फ्रीहेंड दिया जाएगा, लेकिन उन्हें उस जोन का प्रभारी नहीं बनाया जाएगा जिस जोन में उनका निर्वाचन क्षेत्र आता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!