अवैध रेत खदान ढही, तीन मजदूरों की मौत

श्योपुर। जिले के बड़ौदा थानान्तर्गत आने वाले ग्राम सांकुड़ली में रविवार की शाम रेत की एक खदान के अचानक ढह जाने की घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में एक युवक घायल भी हुआ है। खदान के अवैध तरीके से संचालित होने का संदेह जताया जा रहा है। 

मामले की सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए थे तथा घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने की औपचारिकता ही बाकी थी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारियों के अनुसार बड़ौदा थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले ग्राम सांकुड़ली में रेत की उक्त खदान का संचालन जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से किया जा रहा था तथा उक्त हादसा खदान से रेत निकालने के दौरान ही हुआ। 

अप्रत्याशित तौर पर घटित इस घटना का शिकार खदान में मौजूद चार मजदूर बने जिनमें शामिल प्रीतम पुत्र रामदयाल नाथ, बल्लू पुत्र सियाराम जाटव तथा देवीशंकर पुत्र हरिशंकर बैरवा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य मजदूर अशोक पुत्र रामनाथ बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तीनों मजदूरों के शव के साथ श्योपुर जिला चिकित्सालय ले आया गया। 

इस गंभीर हादसे की सूचना पाते ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी महीप तेजस्वी तथा थाना प्रभारी बड़ौदा ए.एल. आजाद मय दल-बल के मौके पर पहुंच गए जिन्होने घटना की जानकारी लेते हुए घायल युवक सहित मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस मामले में किस तरह की वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है इस बात की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है तथापि पुलिस ने अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!