गंजबासोदा। स्थानीय बरेठ रोड पर डाक्टर खुमान सिंह रघुवंशी के क्लीनिक पर इलाज कराने आई 60 वर्षीया महिला द्रोपदी बाई निवासी ग्राम फुफेर की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई।
यह महिला अपने पति झक्कूलाल मालवीय के साथ बुखार व हाथ पैर में हलके दर्द का इलाज कराने आई थी, महिला के पति ने बताया कि डाक्टर ने एक इंजेक्शन महिला को कमर में लगाया और दूसरा इंजेक्शन हाथ की नस में लगाया इसके दस मिनिट बाद महिला की हालत बिगड़ गई वह तडपने लगी व छटपटाने लगी , परिजनों ने डाक्टर को उसकी हालत बताई तो डाक्टर ने कहा की थोड़ी देर में ठीक हो जायेगी परन्तु ठीक होने के स्थान पर महिला की हालत और अधिक बिगड़ गई , डाक्टर चाहते तो तुरंत महिला को सरकारी अस्पताल भिजवा
सकते थे पर महिला को गलत इंजेक्शन लगाने वाले डाक्टर खुमान सिंह रघुवंशी महिला को उच्च स्तरीय इलाज दिलाने के स्थान पर वहां से भाग खड़े हुए और पूरे मामले को संदेहास्पद बना दिया व खुद भी संदेह के घेरे में आ गए व महिला को मौत की नींद सुला गए, इस घटना के बाद पुरे नगर में बहुत आक्रोश है।
महिला की मौत के बाद डाक्टर, रघुवंशी, अपने कम्पाउंडर सहित भाग खड़े हुए, बाद में गुस्साए परिजनों ने व मालवीय समाज के लोगों ने बरेठ रोड पर चक्का जाम कर दिया, चक्का जाम को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया इससे भीड़ और भड़क गई एवं लगभग दो घंटे तक चक्का जाम किया, गुस्साई भीड़ का कहना था की पुलिस को सूचना दे दी गई थी पर वह समय पर नहीं पहुंची इस बीच डाक्टर को भागने का मौका मिल गया, पास वाली मेडिकल स्टोर के संचालक को भी भागना पडा,
किसी अनहोनी की आशंका से आस पास की दुकाने भी बंद हो गई , बाद में एसडीएम ओपी श्रीवास्तव व एसडीओपी धाकड़ ने गुस्साए परिजनों को डाक्टर को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर समाज के लोगों ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया इस बीच बीजेपी के नेता शैलेन्द्र सक्सेना व बीएसपी के जिलाध्यक्ष इमरत सिंह तलवार ने मौके पर आकर जनता व परिवार वालों को समझाया व प्रशासन पर विश्वास करते हुए परिजनों को समझाया व महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवायां