अनंतकुमार की जुबान फिसली, अनुसूचित जाति के खिलाफ कहे असंवैधानिक शब्द

अनंतकुमार की जुबान फिसली, अनुसूचित जाति के खिलाफ कहे असंवैधानिक शब्द भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने भोपाल आए पार्टी के मप्र प्रभारी अनंतकुमार की रविवार को जुबान फिसल गई और उन्होंने अनुसूचित जाति के प्रति असंवैधानिक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। अनंतकुमार की इस टिप्पणी से बखेड़ा खड़ा हो गया और कांग्रेस ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा और अनंतकुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा है कि अनंतकुमार के बयान को मुद्दा नहीं बनाया जाए तो पार्टी के अनुसूचित जाति के नेताओं ने उस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बताया गया है कि मुरैना के सांसद अशोक अर्गल भी अनंतकुमार के बयान से उद्वेलित हैं तो उधर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। 

शाजापुर—देवास के सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने 'भोपालसमाचार.कॉम' से कहा कि अनंतकुमार के बयान से उनकी और पार्टी की भावना पता चलती है। ऐसे लोगों का समाज और पार्टी को बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा कर उनसे इस मामले का संज्ञान लेने को कहेंगे। 

उज्जैन से सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने अनंतकुमार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की मानसिकता गलत है। नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने भी अनंतकुमार की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज किया है। प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सत्यदेव कटारे ने कहा कि अनंतकुमार जैसे वरिष्ठ नेता को किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाले शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनंतकुमार को इस मामले में खेद व्यक्त करना चाहिए। यदि वे खेद व्यक्त नहीं करते हैं तो इस मामले में मुकदमा बनता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!