भोपाल। राज्य शासन ने लोकायुक्त छापे के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में फंसे उज्जैन के मुख्य वनसंरक्षक को हटाकर मोहंती को पोस्टेड कर दिया है।
सनद रहे कि बीके सिंह के खिलाफ लोकायुक्त छापे के बाद भ्रष्टाचार से कमाई गई अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। कार्रवाई अभी जारी है। इसी बीच आरके चौकसे उपसचिव मध्यप्रदेश शासन वनविभाग ने एक आदेश जारी कर आईएफएस जेके मोहंती को बीके सिंह के स्थान पर मुख्य वनसंरक्षक उज्जैन नियुक्त कर दिया है।