कलेक्टर की छापामार कार्रवाई: अस्पताल में मिले 6 महीने पुराना पोषण आहार

डिंडोरी। जिला चिकित्सालय के स्टोर से हितग्राहियों को 6 महीने पुराने पोषण आहार के पैकेट दिए जा रहे थे। इसका खुलासा उस समय हुआ जब कलेक्टर मदन कुमार ने मय दलबल के अस्पताल में छापामार कार्रवाई की। कलेक्टर ने स्टोर कीपरको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

आज कलेक्टर मदन कुमार एवं अपर कलेक्टर ए.पी.सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के स्टोर में कुपोषित बच्चों को प्रदाय किये जाने वाले पोषण आहार के पैकेट्स 6 माह से रखे पाये गये। स्टोर प्रभारी ने इस संबंध में स्टॉक एन्ट्री के साथ इस संबंध में पैकेट्स प्राप्त होने की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन या किसी उच्चाधिकारी को नहीं दी गई। इस संबंध में उन्हें कुपोषित बच्चों के जीवन से जुडे इस संवेदनशील कार्य में आपराधिक लापरवाही के लिए नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

जांच में पाया गया कि उनके द्वारा स्टोर में प्राप्त सामग्री का उचित ढंग से अभिलेख भी संधारित नहीं किया गया और न ही कम्प्यूटराइज्ड एम.आई.एस. ही संधारित की  गई हैं। आपरेशन थियेटर में भी जीवन रक्षक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता नहीं थी। इसके लिए बार-बार चेतावनी देने के बाद भी उनकी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आने के कारण आज उन्हें निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि वे स्टोर का संयुक्त निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसी प्रकार सभी चिकित्सको की संयुक्त बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य केन्द्रों की मांग के अनुसार उपलब्ध सामग्री का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाये।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!