भोपाल। यहां मिली खबरों के मुताबिक खरगोन जिले के बरूड़ फाटे पर रविवार की सुबह करीब साढ़े दस—ग्यारह बजे के बीच ट्रेक्स और यात्री बस में हुई आमने सामने की टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 6 लोग जख्मी हो गए। घायलों को खरगोन के जिला अस्पताल में उपचारार्थ दाखिल कराया गया है।
बताया गया है कि ट्रेक्स के यात्री किसी कार्यक्रम के सिलसिले में बरूड़ जा रहे थे, तभी फाटे के पास सामने से आ रही यात्री बस ने ट्रेक्स को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेक्स जिस तरफ से आ रही थी, उसी तरफ मुड़ गई। ट्रेक्स में सवार 4 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और सात घायलों को खरगोन के जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस तरह मृतक संख्या 5 हो गई। गंभीर घायलों को इंदौर भेजे जाने की बात कही गई है।