BMO ने किया गर्भवती महिला पर रेप अटैम्प्ट

भोपाल। जी हां, ब्लॉक मेडीकल आफीसर और गर्भवती महिला पर रेप अटैम्प्ट। यह पागलपन हुआ है, मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही स्वास्थ्य केन्द्र में। महिलाओं के साथ अश्लील हरकत का आदमी डॉ सुनील पाराशर की करतूत इस बार जनता के सामने आ ही गई। 

स्वास्थ्य केन्द्र बरही जिला कटनी मध्यप्रदेश में पदस्थ डॉ सुनील पाराशर। यह नाम है उस कलंक का जो डॉक्टर्स के माथे पर जा लगा है। भगवान का दूसरा रूप की बात न भी करें तो कम से कम एक डॉक्टर होने के नाते यह तो सभी को पता होता है कि एक गर्भवती महिला पर रेप अटैम्प्ट नहीं किया जाता। ऐसा तो शैतान भी नहीं करता, लेकिन डॉ पाराशर ने किया और जबरन किया। 

मामला 14 जनवरी का है, जब पीड़िता अपनी नियमित जांच के लिए वहां पहुंची। महिला चिकित्सक न होने के कारण ड्यूटी नर्स ने उसकी जांच की और बताया कि संतान के जन्म में अभी डेढ़ महीना है, बाकी सबकुछ नार्मल है। नर्स ने दवाओं की जानकारी के लिए महिला को डॉक्टर पाराशर के पास भेज दिया, परंतु पाराशर ने बजाए दवाएं लिखने के, दोबारा जांच करना शुरू कर दिया। 

जांच के दौरान डॉ पाराशर ने जो हरकतें इस गर्भवती महिला के साथ कीं, वो तो कोई शैतान भी नहीं करता। अंतत: महिला ने विरोध किया और थप्पड़ जड़ते हुए, बाहर निकल आई। मामला पुलिस में पहुंचा और साथ ही जनता की अदालत में भी। शोर शराबा शुरू हुआ तो पुलिस ने धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। 


पुलिस अस्पताल में आई, अरेस्ट किया और जमानत देकर चली गई 


इस मामले में दूसरा चौंकाने वाला खुलासा यह है कि पुलिस अधीक्षक ने डॉक्टर को गिरफ्तार करने की सूचना दी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टर अभी तक थाने ही नहीं पहुंचा और न ही पुलिस उसे थाने लेकर गई। वो अस्पताल में ही बैठा रहा। आज सुबह 11 बजे तक लगातार वो अस्पताल में ही था। 

पुलिस ने अपनी आदत बदलते हुए डॉक्टर को अतिरिक्त सम्मान दिया। अस्पताल गई। कागजों में गिरफ्तारी दिखाई गई और जमानती धारा होने के कारण जमानत देकर छोड़ दिया गया। बाद में वो अस्पताल की एम्बूलेंस लेकर बरही से गायब हो गया। 


पहले भी हो चुकी है डॉक्टर की धुनाई 


डॉक्टर पाराशर के खिलाफ इससे पहले कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं हुई परंतु वो महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आदी है और लोगों ने बताया कि इसी के चलते पहले भी कई लोगों ने उसकी धुनाई भी कर डाली है। 


बरही में आक्रोश, जुलूस निकाला


बीएमओ द्वारा की गई गर्भवती महिला से छेड़छाड़ एवं पुलिस द्वारा दी गई व्हीआईपी गिरफ्तारी के विरोध में आज बरही में आक्रोश देखा गया। लोगों ने इस घटना के विरोध में वहां जुलूस भी निकाला। बताया जा रहा है कि डॉक्टर पाराशर इस जुलूस से पहले तक बरही में ही था, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि जनता आक्रोशित है, वो एम्बूलेंस में छिपकर भाग गया। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!