
विधायक ललिता यादव बुधवार को भोपाल पहुंची। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का नामजद उल्लेख करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर और भाजपा के संगठन मंत्री अरविंद मेनन को शिकायत की है। यादव का आरोप है कि सहकारिता चुनाव में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
सहकारिता विभाग के जिला पंजीयक और कर्मचारियों ने कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेसियों से पैसे लेकर धांधली की जा रही है। ललिता यादव, धांधली के मुद्दे पर बेहद गुस्से में हैं और उन्होंने बुधवार को भोपाल पहुंचकर सत्ता के गलियारों में खलबली मचा दी है। वे भोपाल में सहकारिता मंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भेंटकर इस धांधली की ओर ध्यानाकर्षण करेंगी।