दमोह। यहां के सुप्रसिद्ध इलेक्ट्रोनिक शो रूम महेन्द्र ट्रेडर्स पर आज सैल्स टैक्स टीम ने छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई उन कई शिकायतों के तारतम्य में की गई जिसमें बताया गया था कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान का अवैध कारोबार होता है एवं ग्राहकों को पक्के बिल नहीं दिए जाते।
व्यापारियों द्वारा अपने आय-व्यय का लेखा जोखा सही प्रस्तुत न करने तथा अपनी इनकम को कम बताकर, शासन को टैक्स भुगतान करने में लापरवाही करने की शिकायतों के चलते, सेल्स टैक्स विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रतिष्ठानों पर जॉंच की कार्रवाई की जाती है। बुधवार की दोपहर स्थानीय महेन्द्र टेडर्स जो इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री के विक्रय का व्यवसाय करता है, के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कार्रवाई कर दस्तावेजों की जॉच पड़ताल की।
कार्रवाई करने पहुंची सेल्सटैक्स एन्टी एवीजन ब्यूरो सतना की टीम ने सी.पी.ओ. सी. एल. मिश्रा के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर एम. कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर अनुराग पाठक, पी.एन. तिवारी सहित आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। इस संबंध में टीम के अधिकारियों ने बताया कि फर्म के दस्तावेजों की जॉंच की जा रही है, जांच में यदि किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी पाई जाती है तो इनके विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।