सर, कोचिंग टीचर कर रहे हैं रेप, बदला कैसे लूं

भोपाल। राजधानी में भी बच्चे यौन शोषण के शिकार हो रहे हैं। चाइल्ड लाइन व एसजेपीयू (विशेष किशोर पुलिस इकाई) में रोजाना ऐसे बच्चे व किशोरों के फोन पहुंच रहे हैं, जिसमें वे अपनी आपबीती बताते हैं। फोन करने वाले अधिकतर ऐसे किशोर हैं, जो डर व शर्म के चलते मामले को उजागर नहीं करना चाहते, लेकिन शोषण करने वाले से वे बदला लेना चाहते हैं और इसी संबंध में सलाह लेते हैं।

बैरागढ़ निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी ने फोन करके पूछा कि उसकी कोचिंग के सर ने उसके साथ ज्यादती की है। अब वो उसकी सहेली के साथ भी ऐसे ही कर रहा है, उसे कोचिंग वाले सर से बदला लेना है। बताओ क्या करें...? हालांकि चाइल्ड लाइन और एसजेपीयू इस मामले में पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।

चाइल्ड लाइन भोपाल की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि पिछले छह माह में एसजेपीयू में 12 यौन शोषण के मामले आए हैं, जिसमें दो मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है। जबकि चाइल्ड लाइन में हर रोज दो से तीन फोन ऐसे आते हैं, जिसमें बच्चे अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में जानकारी देते हैं और पूछते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। सुश्री सहाय ने बताया कि सबसे ज्यादा फोन लड़कियों के आते हैं। ये सभी 8 से 16 साल उम्र की बच्चियां होती हैं।

चाइल्ड लाइन और एसजेपीयू ने बताया कि बच्चे अलग-अलग नंबर से फोन करते हैं। इसलिए उन्हें ट्रेस करना मुश्किल होता है। चाइल्ड लाइन में 24 नवंबर को एक बच्ची ने फोन करके बताया कि वो अरेरा कॉलोनी में रहती है। उसकी उम्र 12 साल की है। उसके पापा सेना में और मां स्कूल में प्राचार्य हैं। उसके मम्मी और पापा को पार्टी का शौक है और वे उसे भी पार्टी में ले जाते हैं। पार्टी में मम्मी-पापा शराब पीकर मस्त हो जाते हैं। पार्टी में उसके साथ कई लोग अश्लील हरकत करते हैं। उसे अच्छा नहीं लगता बताओ वह क्या करे। यदि वो पार्टी में नहीं जाती तो उसे मार पड़ती है। वो दो बार मरने की कोशिश कर चुकी हैं। इस मामले में चाइल्ड लाइन फिलहाल काउंसलिंग कर रहा है।

सोनाली (बदला हुआ नाम) बच्ची का फोन आया कि स्कूल वेन का ड्राइवर रोज उसे वेन में बैठाते हुए उसे छूता है, जब ये बात मां को बताई तो उन्होंने उल्टे मुझे ही डांट दिया। वहीं, एक 12 साल के लड़के राकेश (बदला हुआ नाम) ने फोन पर बताया कि उसके चाचा उसके साथ गंदी हरकतें करते हैं। उससे उसे तकलीफ होती है। सुश्री सहाय ने बताया कि चूंकि ये मामले इतने संवेदनशील होते हैं कि उन्हें समझने और समझाने में काफी वक्त लग सकता है।

भोपाल में बच्चों के साथ हो रही ज्यादतियों के संबंध में एसजेपीयू के नंबर 0755-2559689,चाइल्ड लाइन के टोल फ्री ने 1098 पर या फिर 8982170553, 9425300572, 9770020402, 9039922289 पर अपनी शिकायत या समस्या बता सकते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!