इन्दौर। शहर के पलसीकर कालोनी स्थित एक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। लोग यहां वहां सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग रहे हैं। पुलिस ने स्कूल खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
खबर आ रही है कि इन्दौर की पलसीकर कालोनी में स्थित शारदा भवन स्कूल में बम होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल खाली कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी, लेकिन जैसे ही पब्लिक को इसकी जनकारी मिली, इलाके में अफरा तफरी मच गई।
समाचार लिखे जाने तक इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे एवं किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित नहीं हुर्इ् थी।