मार्च तक सब्सिडी वाले दो सिलण्डर

भोपाल। यदि आप सितंबर 2012 से अब तक तीन सिलेंडर ले चुके हैं तो आपको सब्सिडी वाले दो सिलेंडर और मिलेंगे। सब्सिडी वाले तीन सिलेंडर का कोटा पूरा होने के कारण यदि आप बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ले चुके हैं, तो आपको सब्सिडी के रुपए रिफंड नहीं होंगे। बल्कि मार्च तक आप सब्सिडी वाले दो और सिलेंडर ले सकेंगे।

रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या साल में छह से बढ़ाकर 9 करने के निर्णय के बाद राजधानी के गैस एजेंसी संचालकों ने घरेलू उपभोक्ताओं की बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की बुकिंग रद्द कर दी है।

सीधा सा मतलब यह है कि सितंबर 2012 से मार्च 2013 तक आपको सब्सिडी वाले पांच सिलेंडर मिलेंगे। यदि मार्च तक आपने सब्सिडी वाले पूरे सिलेंडर नहीं लिए तो आपके कोटे के सब्सिडी वाले सिलेंडर लैप्स हो जाएंगे। इसके बाद अगले वित्त वर्ष में यानी अप्रैल 2013 से मार्च 2014 तक सब्सिडी वाले 9 सिलेंडर ही मिलेंगे।

रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या साल भर में 6 से बढ़ाकर 9 करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद ये व्यवस्था शुरू की गई है। केंद्र सरकार के इस नए निर्णय के बाद राजधानी के गैस एजेंसी संचालकों ने घरेलू उपभोक्ताओं की बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की बुकिंग रद्द कर दी है। अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले सिलेंडर ही दिए जा रहे हैं। न्यू मार्केट स्थित आरके डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक आरके गुप्ता का कहना है कि इस वित्त वर्ष में पांच सिलेंडर का कोटा पूरा होने के बाद ही घरेलू उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी का सिलेंडर दिया जाएगा।


हर फोन पर एक सवाल क्या रुपए रिफंड होंगे

सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के बाद हर एजेंसी में उपभोक्ता फोन करके यह पूछ रहे हैं कि उन्होंने यदि बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ले लिया है तो अब उन्हें रु. वापस मिलेंगे या नहीं? जौहर गैस एजेंसी के संचालक विनीत जौहर कहते हैं कि दिन भर में ऐसे सैकड़ा भर से ज्यादा फोन आ रहे हैं। ज्यादातर उपभोक्ता यही सवाल पूछते हैं।

ऐसे समझिए सब्सिडी वाले सिलेंडर बढऩे का गणित

सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 463 रुपए है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1054 रु. है। केंद्र सरकार के नए निर्णय से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या 6 से बढ़कर 9 हो गई है। सितंबर 2012 से मार्च 2013 तक पहले सब्सिडी वाले तीन सिलेंडर मिलने थे, अब पांच हो गए हैं। यानी सब्सिडी वाले दो अतिरिक्त सिलेंडर पर मार्च 2013 तक 1182 रुपए सीधे तौर पर बचेंगे। सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढऩे से अगले साल भी तीन अतिरिक्त सिलेंडर पर 1773 रुपए बचेंगे। साल भर में 9 सिलेंडरों पर वर्तमान कीमत के लिहाज से एक उपभोक्ता को 5319 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

नियम न बदल जाएं, इसीलिए जल्दी बुकिंग

वो उपभोक्ता भी सिलेंडर बुक करा रहे हैं, जिन्होंने दो या तीन दिन पहले ही सिलेंडर लिया है। उपभोक्ता कहते हैं कि सरकार ने यदि फिर नियम बदल दिए तो सब्सिडी वाले ये दो सिलेंडर भी नहीं मिल सकेंगे। अरेरा कॉलोनी निवासी उभय सक्सेना कहते हैं कि हर महीने तो तेल कंपनियां नियम बदल रही हंै, ऐसे में पता नहीं कौन सा नियम कब खत्म हो जाए। नेहरू नगर निवासी वैशाली गुप्ता कहती हैं कि कुछ समझ नहीं आ रहा है, सरकार क्या कर रही है।

साभार दैनिक भास्कर
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!