भोपाल। महारत्न की ओर आगे बढ़ रहे देश के प्रख्यात कारखाना BHEL के खंडहरों से आज सुबह एक लाश बरामद की गई। सुबह करीब 7 बजे तक यह लाश सुलगती रही, पानी भरने के लिए निकली महिलाओं ने जब धुआं देखा तो उन्हें लाश का पता चला।
यह सनसनीखेज मामला आज सुबह राजधानी के सर्वाधिक सुरक्षित एवं भारत की शान माने जाने वाले कारखाना बीएचईएल में प्रकाश में आया। यहां पिपलानी थाना अंतर्गत सी सेक्टर में खंडहरों में एक सुलगती हुई लाश मिली। जब पुलिस ने इस लाश को बरामद किया तब तक यह आधी से अधिक जल चुकी थी और समाचार लिखे जाते समय 11 बजे तक, पुलिस यह नहं पता कर पाई थी कि लाश महिला की है या पुरुष की।
इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है परंतु जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है और न ही किसी स्थानीय निवासी द्वारा कोई रहस्य खोला गया है। मौके पर बढ़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी।