कांग्रेस ने लगाया मुख्यमंत्री पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

shailendra gupta
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज दोपहर राज्य के आयुक्त, मंडी बोर्ड से मुलाकात कर उन्हें मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान के खिलाफ एक गंभीर शिकायत सौंपी है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने बताया है कि इन दिनों प्रदेश में मंडी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और आदर्श आचार संहिता पूरे प्रदेश में प्रभावशील है।

ऐसी दशा में सरकारी खर्च से क्रियान्वित होने वाली किसी योजना अथवा परियोजना की न तो घोषणा की जा सकती है और न ही उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया का प्रारंभ हो सकता है। इस स्थिति के मौजूद रहते मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान जिलों के दौरे करके नई घोषणाओं के साथ-साथ नई योजनाओं और परियोजनाओं का प्रारंभ भी कर रहे हैं। कल 29 नवम्बर को उज्जैन में मुख्य मंत्री ने अपनी उपस्थिति में 432 करोड़ की लागत वाली नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना का भूमि पूजन भाजपा नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी से एक सार्वजनिक समारोह में कराया है। यह कार्यवाही आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
श्री अग्रवाल ने बताया है कि कांग्रेस द्वारा आयुक्त, मंडी बोर्ड को सौंपे गए इस ज्ञापन में   मुख्य मंत्री पर यह भी आरोप लगाया गया है कि नर्मदा और क्षिप्रा नदियों के साथ प्रदेश के मतदाताओं की पौराणिक आस्था जुड़ी हुई है। शिवराजसिंह ने अपनी पार्टी को इसी आस्था का मंडी चुनावों में फायदा दिलवाने की नीयत से सरकारी खर्च पर भारी प्रचार-प्रसार करवाकर नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना का धार्मिक नगरी उज्जैन में अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेता से जान बूझकर भूमि पूजन कराया है। जब लिंक परियोजना सरकारी है, तो उसके भूमि पूजन कार्यक्रम में केवल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को ही मंचासीन करना यह साबित करता है कि मुख्य मंत्री नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना का चुनावी फायदा अपनी पार्टी को दिलवाना चाहते हैं। यह एक असंवैधानिक कृत्य है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आदर्श आचार संहिता के इस गंभीर उल्लंघन पर शिवराजसिंह के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि म.प्र. में मंडी चुनाव में प्रदेश के मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रलोभन मुक्त स्वतंत्र वातावरण मुहैया कराने की दृष्टि से मुख्य मंत्री और मंत्रियों द्वारा घोषणा और भूमि पूजन पर तत्काल रोक लगना तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन स्वमेव सिद्ध होने से मुख्य मंत्री के विरूद्व कार्रवाई आवश्यक है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल के नेतृत्व मं आयुक्त, मंडी बोर्ड से मिले इस प्रतिनिधि मंडल में पीसीसी के संगठन प्रभारी महामंत्री रवि जोशी, निगरानी समिति प्रभारी सचिव कैप्टन जयपालसिंह, कांगे्रस नेता मुईनउद्दीन सिद्धीकी, शाहवर आलम, गुड्डू खान तथा अनवर खान भी शामिल थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!