छेड़छाड़ से रोका तो व्यापारी पर हमला

shailendra gupta
भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाके कोतमा जिला शहडोल से खबर आ रही है कि वहां कुछ बदमाशों ने सर्कस देखने आईं युवतियों से अश्लील हरकतें कीं और जब उन्हें इससे रोका तो उन्होंने युवतियों के मामा पर हमला कर दिया। घायल मामा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो गंभीर है। 

शहडोल से आ रही खबर के अनुसार जब नगर के व्यापारी मोहम्मद इशहाक अपनी दो भांजियों के साथ सर्कस देख रहे थे। तभी आरोपी मनीष गर्ग, नवीन शुक्ला, गोलू गर्ग व अन्य युवकों ने सर्कस मैदान में ही युवतियों से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। मोहम्मद इशहाक द्वारा इस घटना का विरोध करने पर आरोपी युवकों ने सर्कस मैदान में ही लाठी-डंडो से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

इससे इसहाक के सिर व हाथ में गंभीर चोंटे आईं। घायल को शासकीय अस्पताल कोतमा में उपचार के लिए लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय शहडोल के लिए रिफर कर दिया गया। एसडीओपी कोतमा गौतम सोलंकी ने बताया कि घटना की सूचना पर कोतमा थाने में अपराध क्रमांक 334/12 धारा 354,294,323,324,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर एसपी अनूपपुर आरएस डेहरिया का कहना है कि महिलाओं के साथ छेडख़ानी व दुराचार के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सर्कस मैदान में हुई मारपीट की घटना के दौरान भगदड़ मच गई। महिलाएं व बच्चे दहशत में इधर उधर भागने लगे। इस दौरान दबंगों ने करीब 10 मिनट तक अपनी मनमानी जारी रखी। जब महिला पुरुषों की भीड़ एकत्र हो गई तब आरोपियों ने वहां से भगने में ही अपनी भलाई समझी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!