भोपाल। खबर आ रही है भोपाल के बहुचर्चित मीरा हत्याकांड में एसटीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी इन्दौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एसटीएफ द्वारा की गई। स्पेशल टास्क फोर्स उसे हिरासत में लेकर भोपाल आ गई है। फिलहाल पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। उम्मीद है शाम तक प्रेस कान्फरेंस होगी।
इन्दौर से लीक हुई खबर में बताया गया कि वहां के एक सक्रिय बदमाश विक्रम उर्फ विक्की को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। यह भी बताया गया है कि विक्की को मीरा आहुजा हत्याकोड में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय जानकारी के अनुसार विक्की मूलत: भोपाल का ही रहने वाला है और उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर हिरासत में लिया गया है।
सनद रहे कि पिछले दिनों कलेक्शन आफिस में अंदर घुसकर कर्मचारी मीरा आहुजा की हत्या कर दी गई थी एवं 2 लाख रुपए लूट लिए गए थे।