भोपाल। शिर्डी के साईंबाबा के पावन धाम में बंटने वाले प्रसाद के लिए मिलावटी घी सप्लाई करने वाले चंबल डेयरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।
ग्वालियर से मिल रही जानकारी के अनुसार पिछले दिनों चंबल डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई थी, इस कार्रवाई में भारी मात्रा में मिलावटी घी और दूसरी सामग्री पकड़ी गई थी। इसी के चलते चंबल डेयरी के मालिक शिवकुमार गोयल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होते ही शिवकुमार गोयल फरार हो गया था।
ग्वालियर की बोहड़ापुर थाना पुलिस ने आज तड़के शिवकुमार गोयल को दिल्लीवाली बिल्डिंग दौलतगंज से गिरफ्तार कर लिया। सनद रहे कि पिछले दिनों शिर्डी में साईबाबा के प्रसाद वाले लड्डुओं में बदबू की शिकायत आई थी। इसके बाद खुलासा हुआ था कि इसके लिए घी ग्वालियर से सप्लाई किया जाता है। इसी खुलासे के बाद ग्वालियर प्रशासन ने घी निर्माताओं के खिलाफ छापामार कार्रवाई की थी।