भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा है कि मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान ने अपने दूसरे कार्यकाल के चार साल भी घोषणाओं और नाटक-नौटंकियों में बर्बाद कर डाले हैं। इस समय ठोस उपलब्धियों के नाम पर उनके खाते में ‘‘शून्य’’ के अलावा कुछ भी जमा नहीं है।
विफलता की इस भयावह तस्वीर को देख-देखकर उनके मंत्रि-मंडल के सहयोगी भी बुरी तरह भयभीत हैं और कैबिनेट की बैठकों के समय इस बारे में वे मुख्य मंत्री के सामने भी अपना दुखड़ा रख चुके हैं, लेकिन शिवराजसिंह चूंकि जनसंपर्क विभाग द्वारा पैदा की गई आत्ममुग्धता की अवस्था में हैं, इस कारण जमीन पर लिखी विफलता की इस इबारत को वे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं।
आपने कहा है कि अब विधान सभा चुनाव के लिए केवल एक साल का समय ही शेष है, इसलिए मुख्य मंत्री ताबड़तोड़ ऐसी नई-नई वोट लुभावन योजनाएं लागू कर रहे हैं, जो दरअसल सरकार के कार्यक्षेत्र में आती ही नहीं हैं। तीर्थ दर्शन यात्रा की योजना भी एक ऐसी ही वोट लुभावन योजना है। इसको बड़े धूमधड़ाके के साथ शुरू किया गया था, किंतु धीरे-धीरे यह राज्य सरकार के गले की फांस बनती जा रही है।
इसी कारण शनैः शनैः वह सरकार की प्राथमिकता के ‘फोकस’ से बाहर होती जा रही है। ऐसा लग रहा है-अब इस बहुप्रचारित योजना का कोई पुरसाने हाल नहीं रह गया है। फलस्वरूप योजना के अंतर्गत तीर्थ दर्शन यात्रा में शामिल वृद्ध यात्री समुचित देखभाल और सतर्कता के अभाव में यात्रा के दौरान गायब होने लगे हैं। पिछले दिनों एक तीर्थ यात्री गायब हो चुका है। अब तिरूपति में पन्नालाल नामक एक और तीर्थ यात्री के गायब होने का वाकया सामने आया है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने कहा है कि योजना के अंतर्गत अब तक आयोजित तीर्थ यात्राओं में शामिल वृद्धजनों के अनुभवों के आधार पर यह बात उजागर हुई है कि भाजपा विचारधारा के जो लोग तीर्थ यात्रियों के रूप में सरकारी खर्च पर अन्य तीर्थ यात्रियों के साथ भेजे जाते हैं, वे सरकार की योजना को भारतीय जनता पार्टी की योजना बताकर यात्रियों को गुमराह करते हैं।
इन तीर्थ यात्रियों को भाजपा का वोट बैंक बनाने की कोशिशें भी एक गुप्त एजेण्डे के बतौर चल रही है। आपने गायब तीर्थ यात्रियों को तलाश कर उनके परिवारों को सौंपने और यात्रियों की सार-सम्हाल लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।