
पूर्व में स्पर्धा 3 से 5 जनवरी तक किया जाना निश्चित किया गया था । विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश को ध्यान में रखते हुए अब यह स्पर्धा 4 व 5 जनवरी को आयोजित की जायेगी । इच्छुक विद्यालय अपनी प्रविष्टि 3 जनवरी को सांय 3.30 बजे तक संस्थान में सीधे जमा करवा सकते है । मैनेजर मीटिंग 3 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे संस्थान में आयोजित की गई है । स्पर्धा में गत वर्ष की लक्ष्मीपति एथलैटिक्स की चैम्पियन कैम्पियन स्कूल, ओलंपियाड-2012 की चैम्पियन टीम सेंट जोसेफ कान्वेन्ट ईदगाह हिल्स सहित 35 विद्यालयों के 850 प्रतिभागी भाग लेंगे। यह स्पर्धा का दूसरा वर्ष है । अगले वर्ष से स्पर्धा को बड़ा रूप देते हुए प्रदेश के अन्य शहरों के विद्यालयों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
इससे पूर्व संस्थान द्वारा भोपाल शहर के छात्रों के लिए विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताए आयोजित की जाती आ रही है । जिसमें फुटबाल, क्रिकेट और एथलेटिक्स के स्पर्धाएं प्रमुख है। संस्थान के पास स्वयं का 400 मीटर का सिंडर ट्रैक है, जिसपर कि अंतर्विद्यालयीन स्पर्धाओं के अलावा आरजीपीवी के नोडल व राज्य स्तर की एथलैटिक्स स्पर्धा आयोजित की जा चुकी है । स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक विद्यालय 8109016703, 8109016704 एवं 8109016718 पर संपर्क कर सकते है ।