भोपाल/ आयकर छापों के बाद ढाई साल से निलंबित चल रहे आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा को शुक्रवार को बहाल कर दिया गया। उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) मंत्रालय बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार 1990 बैच के आईएएस अफसर डॉ. राजौरा की पदस्थापना जल्द ही विभाग में हो सकती है। गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने डॉ. राजौरा की बहाली पर मुहर लगा दी थी, लेकिन आदेश शुक्रवार को जारी किए गए।