कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में, CEO सहित तीन के खिलाफ FIR

हरदा/गुरुदत्त 'राजवैद्य'/। पुलिस ने बुधवार को पिपरिया जनपद पंचायत के सीईओ समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज किया है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में उक्त अधिकारी और दो कर्मचारियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था।

सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि 8 नवम्बर की शाम 6 बजे शहर के एक होटल के कमरे से बसंत तिवारी नामक व्यक्ति का शव मिला था। वह केसला जनपद पंचायत में पदस्थ था। पुलिस को कमरे से सल्फास के खाली पाउच और एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उसने पिपरिया जनपद पंचायत सीईओ उदयराज सिंह, पंचायत इंस्पेक्टर यूबी पाण्डे एवं स्थापना शाखा के लिपिक रामशंकर मालवीय पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था।

जांच के बाद उक्त तीनों पर एक राय होकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण भादंवि की धारा 306, 34  के तहत दर्ज कर जांच में लिया है। खबर है कि मृतक श्री तिवारी दो वर्ष पूर्व पिपरिया में पदस्थ थे। वहां से उन्हें केसला स्थानांतरित किया गया था। लगातार वेतन न मिलने से श्री तिवारी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!