जबलपुर। एक कोचिंग संचालक से रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई ने आज जबलपुर में सेन्ट्रल एक्साइज के एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला आज दिनभर जबलपुर में चर्चा का प्रमुख केन्द्र रहा।
खबर मिली है कि एक शिकायतकर्ता ने सेन्ट्रल एक्साइज विभाग को पुख्ता सूचना दी थी कि जबलपुर का एक प्रतिष्ठित कोचिंग संचालक लगातार सर्विस टैक्स की चोरी कर रहा है। इस मामले की जांच और कार्रवाई के लिए इन्पेक्टर शिशिरकांत सिन्हा को नियुक्त किया गया, परंतु शिशिरकांत ने बजाए कार्रवाई करने के, जांच में दोषी पाए गए कोचिंग संचालक कौस्तुभ वर्मा से ही डील फाइनल कर ली और बिना कार्रवाई के मामला निपटा देने की पेशकश की।
इसी प्रक्रिया में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई करते हुए इन्स्पेक्टर सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने कोचिंग संचालक को भी हिरासत में ले लिया है, लेकिन उनकी विधिवत गिरफ्तारी हुई या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।