दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश के कबूतरों का आकर्षण

नई दिल्ली : प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले भोपाल के कबूतर शांति का संदेश फैला रहे हैं। दिन भर मेले में विचरण करने वाले ये पक्षी शाम होते ही मध्यप्रदेश पवेलियन स्थित अपने बसेरे को लौट आते हैं। पवेलियन के तोरण द्वार के ऊपर विशेष रूप इनका घर बनाया गया है।

मध्यप्रदेश पवेलियन के निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि मेले में भोपाल से 25 कबूतर लाए गए हैं, जिन्हें यहां खास तौर से प्रशिक्षित किया गया है। शांति के प्रतीक ये कबूतर दिन भर मेले में विचरण करते हैं और शाम होते ही अपने घर लौट आते हैं।


मप्र दिवस लोगों ने उठाया लोक नृत्य का आनंद


मध्यप्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री कैलाश विजय वर्गीय बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पहुंचे। उन्होंने प्रदेश के पवेलियन का अवलोकन किया और शाम को लाल चौक थियेटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लघु उद्योग निगम के चेयरमैन अखंड प्रताप सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के साथ साथ प्रगति मैदान में पहली बार मध्यप्रदेश गान भी गाया गया। इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा पेश भगोड़िया नृत्य और गुदुंम वाद्य यंत्र की धुन पर जनजातीय नृत्य का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

इस मौके पर विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश देश का सबसे अधिक प्रगतिशील राज्य बताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने 12 फीसद का विकास दर हासिल किया है जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में इंदौर में हुए निवेशक अधिवेशन में मध्यप्रदेश को सवा चार लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। इस मौके पर प्रदेश के उद्योग आयुक्त आरके चतुर्वेदी, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास और पवेलियन निदेशक आरपी सिंह समेत कई
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!