भोपाल। राज्य
के पंचायत सचिवों ने शुक्रवार को महाधरना दिया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह
चौहान और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के फोटो की आरती उतारी।
पंचायत
सचिवों ने राजधानी के नीलम पार्क पर महाधरना देते हुए अपने वेतनमान संशोधन
की मांग की। पंचायत सचिवों ने अपनी इस मांग को मनवाने के लिए अनोखा तरीका
ढ़ूंढा, उन्होंने मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के फोटो लगाकर उनकी आरती
उतारी। पंचायत सचिवों ने मांगें नहीं माने जाने पर एक दिसंबर से काम रोकने
की बात कही है।