सीहोर। दीपावली से पहले वसूली करने पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारियों को गांववालों ने मिलकर बुरी तरह धुन डाला। इस हमले में सभी पाचों बिजली कर्मचारी घायल हो गए।
भोपालसमाचार.कॉम को मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम ग्वाल में यह घटना घटित हुई। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी के कर्मचारी गांव में वसूली के लिए गए थे। अब यह विभागीय वसूली थी या त्यौहारी नजराना की वसूली यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसी के चलते गांव में विवाद हो गया और गांववालों ने एकजुट होकर सभी पांचों कर्मचारियों को धुन डाला। गांव में बिजली कंपनी के जितेन्द्र यादव,माखनलाल, इन्द्ररसिंह, चंदरसिंह, शंकरलाल वसुली के लिए गए थे। समाचार लिखे जाते समय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।