पुलिसकर्मियों का HRA बढ़ा

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने पुलिस विभाग के उन कर्मचारियों का एचआरए बढ़ा दिया है जिन्होंने सरकारी आवास की सुविधा नहीं ली हुई है। सनद रहे कि मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मचारियों का एचआरए सबसे कम चल रहा था।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य शासन द्वारा राज्य वेतन आयोग की अनुशंसानुसार पुलिस बल के निःशुल्क आवास की पात्रता रखने वाले कर्मचारियों को निश्चित दर के स्थान पर क्षतिपूर्ति की राशि निर्धारित की गयी है। क्षतिपूर्ति की राशि उन कर्मचारियों को मिलेगी जिन्हें शासकीय आवास नहीं उपलब्ध करवाया गया है।

क्षतिपूर्ति के रूप में समकक्ष वेतनमान के कर्मचारी को वर्गीकृत स्थान पर समय-समय पर देय गृह भाड़ा भत्ता तथा कर्मचारी की पात्रता की श्रेणी के आवास गृह के लिए ली जाने वाली न्यूनतम लायसेंस फीस दी जाएगी। क्षतिपूर्ति राशि शासकीय सेवक को कर्त्तव्य स्थल पर निवासरत होने पर ही दी जाएगी। पुनरीक्षित दरें एक अगस्त 2012 से प्रभावशील होंगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!