भोपाल। अब राज्य रोजगार गारंटी में भी विजिलेंस के छापे सुनाई देंगे। यहां चल रहे गड़बड़ झाले को पकड़ने एवं तेज कार्रवाई के लिए सेल का गठन किया जाएगा।
भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय की आपरेशनल गाइड लाइन के परिपालन में मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद् में राज्य-स्तर पर विजिलेंस सेल का गठन होगा। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा के आदेशानुसार महात्मा गांधी नरेगा में संचालक जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के पद पर कार्यरत श्री प्रद्युम्न शर्मा अपने पदेन कर्त्तव्यों के निर्वहन के साथ ही चीफ विजिलेंस ऑफीसर का दायित्व भी आगामी आदेश तक संभालेंगे।