सांईनगर पीड़ितों को केन्द्र से मदद दिलाएंगे दिग्विजय सिंह

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजयसिंह अपने एक सप्ताह के प्रदेश प्रवास पर कल भोपाल पहुंचे हैं। वे आज सुबह अरेरा कालोनी क्षेत्र स्थित सांई बाबा नगर के उन पीडित परिवारों के बीच पहुंचे, जिन्होंने पिछले दिनों पानी की जर्जर टंकी के मध्य रात्रि में गिर जाने के हादसे को भोगा है। हादसे में सात रहवासी मारे गए थे और करीब तीन दर्जन घायल हुए थे।

श्री सिंह ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और पीड़ित परिवारों की व्यथा-कथा विस्तार से सुनी तथा हादसे के बाद उन्हें जिन समस्याओं से इन दिनों जूझना पड़ रहा है, उनके बारे में भी जानकारी ली।

आपने कहा है कि यह दुर्घटना भोपाल नगर निगम की लापरवाही और अक्षमता के कारण हुई है। उसके लिए जो भी दोषी है, उनके खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई होना चाहिए। सरकार और नगर निगम ने पीड़ित परिवारों को जो आर्थिक सहायता दी है, वह अपर्याप्त है।

वे सांई बाबा नगर के पीड़ितों की समस्याओं को प्रधान मंत्री डा. मनमोहनसिंह के सामने रखेंगे और पीड़ितों को भारत सरकार से समुचित मदद दिलवाएंगे।

पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा है कि मध्य रात्रि में हुई दुर्घटना के कारण रहवासियों का काफी नुकसान हुआ है। कुछ परिवार तो पूरी तरह बेघर हो गए हैं और उन्हें कई गंभीर समस्याओं का इन दिनों सामना करना पड़ रहा है। जिनके घर टंकी के मलवे की मार के कारण तहस-नहस हो गए हैं, उन्हें नगर निगम के खर्च पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर घर बनाकर दिये जाना चाहिए। 

आपने कहा है कि दुर्घटना के कारण सांई बाबा नगर के निवासियों को जो तकलीफें उठना पड़ रही हैं, उनके संबंध में सरकार और नगर निगम दोनों न तो संवेदनशील दिख रहे हैं और न ही गंभीर। आपने मृतकों के परिजनों और घायलों को उनकी पीड़ा की व्याप्ति और गंभीरता को ध्यान में रखकर आर्थिक सहायता देने का आग्रह राज्य सरकार से किया है।

सांई बाबा नगर के पीडित परिवारों से मुलाकात के समय प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल, प्रशासनिक कार्य प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, जिला कांग्रेस (शहर) अध्यक्ष पी.सी. शर्मा, पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर तथा पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण बड़ी संख्या में दिग्विजयसिंह के साथ थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!