10 लाख की मॉर्निंग वॉक

भोपाल। बैरागढ़ में एक साथ आधा दर्जन घरों में एक साथ चोरी की घटना से यहां पर दहशत व्याप्त हो गई है। आश्चर्य की बात तो यह है कि एक दम्पति मार्निंग वाक पर गया तो पीछे से दस लाख की चोरी व दूसरा दम्पति संत्सग पर गया तो पीछे ने घर में सो रही लड़की को नशीली वस्तु सुंघा कर तीस हजार की नकदी सहित सोने का कंगन ले गए। दोनों घटनाएं शनिवार सुबह की है।
 
यहां पर बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रह मंत्री उमाशंकर गुप्ता से भेंट करेंगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिदवानी पार्क के पास किशनचंद सेजवानी रहते है। वे आज सुबह अपनी पत्नी के साथ मार्निंग वाक पर गए तो चोर पीछे से ताला तोड़कर करीब एक लाख नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण ले कर फरार हो गए है। चोरी गए सामान की कीमत करीब दस लाख बताई जा रही है। इसी तरह एच वार्ड डा. लीना गुलानी के सामने निवासी राजकुमार सावलानी सत्संग पर गए थे। 

श्री सावलानी प्राइवेट नौकरी करते है। पीछे से चोर तीस हजार नकदी सोने का कंगन, हाथ घड़ी व दो मोबाइल ले गए। घर में उनकी पुत्री सो रही थी जिसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाया गया था। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। सुबह की दोनों घटनाओं से यहां पर दहशत व्याप्त हो गई है। वहीं सब्जी मंडी के पास न्यू ए 9 निवासी देवी गेहानी बाहर गई हुई है। बीती रात चोरों ने ताला तोड़ा लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो वे भाग खड़े हुए। वहीं कैलाश नगर में भी एक घर का ताला तोड़कर लेपटाप चोरी कर ले गए। 

इसके अलावा भी दो अन्य स्थानों पर चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने मात्र एक चोरी श्री सेजवानी की रिपोर्ट पर दर्ज की है। शेष की जांच की जा रही है। एक साथ हुई चोरी की घटना को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी व हरीश मेहरचंदानी ने बताया कि पुलिस गश्त के बजाय चौथ वसूली में लगी रहती है जल्द ही इस मामले में प्रतिनिधि मंडल ग्रहमंत्री उमाशंकर से भेंट करेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!