भोपाल। बीते रोज सीएम हाउस में अघोषित रूप से समझौतों का शनिवार मनाया गया। इस पूर्व नियोजित, लेकिन अघोषित आयोजन में कई ऐसे अधिकारी सीएम हाउस में दिखाई दिए जो पिछले दिनों भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते सरकारी हमले का शिकार हो सस्पेंड चल रहे थे।
इस आयोजन के सूत्र संचालक श्री आर परशुराम कटनी कांड की रिपोर्टिंग के बहाने सीएम हाउस पहुंचे। आईएएस डॉ. राजेश राजौरा भी सीएम हाउस में दिखाई दिए। बताया गया कि वे अपनी बहाली के लिए सीएम को धन्यवाद बोलने आए थे।
अब राजौरा के साथ समझौता हो चुका है। इस मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही राजौरा को किसी विभाग का दायित्व सौंपा जा सकता है। बहाली के बाद फिलहाल वे मंत्रालय में ओएसडी पदस्थ हैं।
कुछ दिन पहले ही गृह सचिव के पद से हटाई गईं आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कृषि उत्पादन आयुक्त एमएम उपाध्याय सहित कई अधिकारी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में शामिल रहे।
कुल मिलाकर सीएम हाउस पर समझौतों का शनिवार धूमधाम से मनाया गया एवं परशुराम प्रसन्न हैं कि सफल रहा।