मैं मोदी और शाह को हिंदू नहीं मानता: प्रकाश राज | NATIONAL NEWS

हैदराबाद। एक्टर प्रकाश राज (ACTOR PRAKASH RAJ) ने फिर से ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद (DISPUTE) बढ़ सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM NARENDRA MODI) और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (AMIT SHAH) को हिंदू मानने से इनकार कर दिया। राज ने कहा कि मैं इन दोनों को HINDU नहीं मानता हूं। वे एक मैगजीन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। प्रकाश ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार का मंत्री किसी एक धर्म के विरुद्ध है, उसे सफाया करने की बात करता है, तो न ही पीएम और न ही अमित शाह की कोई प्रतिक्रिया आती है। ऐसे में इन दोनों को हिंदू कैसे कहा जा सकता है। 

इससे पहले भी प्रकाश राज पीएम मोदी पर व्यंग्य कस चुके हैं। कुछ दिनों पहले बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्टेट मीट में प्रकाश राज ने कहा था कि 'गौरी लंकेश के हत्यारों का पता हो सकता है चले या न चले, लेकिन जिस तरह एक बड़ी भीड़ सोशल मीडिया पर उनकी मौत को सेलिब्रेट कर रही है, वह परेशान करने वाली बात है। हम सब जानते हैं कि ये कौन लोग हैं और उनकी क्या विचारधारा है। इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं। ये सब बातें चिंताजनक है कि हमारा देश कहा जा रहा है।'

प्रकाश राज ने आगे कहा कि 'मैं कोई अवॉर्ड नहीं चाहता। मुझसे न कहें कि अच्छे दिन आएंगे. मैं जाना पहचाना एक्टर हूं, जब आप एक्ट‍िंग करते हैं तो मैं पहचान लेता हूं।' 'इस मामले पर चुप रहकर क्या पीएम मोदी क्रूरता को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका कि उनके ही कुछ फॉलोअर्स जश्न मना रहे हैं?'

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !