
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पीएसओ कुलदीप सिंह गुर्जर को चांटा मार दिया था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और गुर्जर समाज घटना के बाद से लगातार प्रदर्शन कर विरोध जता रहा है। इसी कड़ी में आज गुर्जर समाज के एक सैकड़ा युवकों ने सीएम शिवराज सिंह की शवयात्रा निकाली।
परिणाम भुगतने को तैयार रहे भाजपा
प्रदर्शन कर रहे गुर्जर समाज के लोग शवयात्रा को लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंची और वहीं पर शव का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद युवकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा। गुर्जर समाज की मांग है कि सीएम जल्द ही माफ़ी मांगे नहीं तो गुर्जर समाज आगे भी आंदोलन जारी। जिसका परिणाम उसको उपचुनाव में भुगतान पड़ेगा।