किसान से फसल खरीदने के बदले रिश्वत वसूल रहा अकाउंटेंट गिरफ्तार | balaghat news

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। लालबर्रा किसान से धान खरीदने के नाम पर रिश्वत ले रहे सेवा सहकारी समिति मोहगांव के लेखापाल को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। कुछ देर पहले की गई इस कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस ने लेखापाल के पास से 3 हजार रुपए की रिश्वत की रकम बरामद की है। 

प्रेस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लेखापाल धान खरीदी प्रभारी था। जिसने किसान से उसकी धान खरीदने के नाम पर 7 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें किसान आज दूसरी रिश्वत की किश्त दे रहा था। तभी उसे पुलिस द्वारा उसे रंगे हाथ पर पकड़ा गया। इस कार्रवाई में DSP लोकायुक्त जबलपुर दिलीप झवाडी स्वप्निल दास आरक्षक सागर राकेश अमित शामिल थे। 

प्रेस से चर्चा में DSP दिलीप झगड़े ने बताया कि प्रार्थी सीताराम नागपुरे शिकायत पर शिकायत पर दबिश की दबिश दी गई जांच लेखापाल रिशब लाल दशहरे को 3000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !