NARENDRA MODI की आरती उतारी, टमाटर, लहसुन और बैंगन चढ़ाए

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में टमाटर समेत अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया है। पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में स्थानीय लोगों ने टमाटर के बढ़ते दामों खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगा कर उनकी आरती उतारी। साथ ही सब्ज़ियों का प्रसाद चढ़ा कर बढ़े दामों पर लगाम लगाने की प्रार्थना की। 

लोगों ने कहा कि वे सब्जियों के आसमान छूते दामों से परेशान हैं। इसलिए विरोध का यह अनोखा तरीका अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगा कर लोगों ने आरती और भजन कीर्तन किया। साथ ही प्रसाद के रूप में टमाटर, धनिया, लहसुन, बैंगन चढ़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बढ़े दामों को कम करने की गुहार लगाई। 

यह प्रदर्शन पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में किया गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि बीजेपी महंगाई को मुद्दा बना कर केंद्र की सत्ता तक तो पहुंच गई, लेकिन महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !