राधारमण ओपन कैम्पस में 30 विद्यार्थी JOHN DEERE में चयनित

भोपाल। RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTE, BHOPAL परिसर में देश की अग्रणी ट्रैक्टर व कृषि उपकरण निर्माता कंपनी जॉन डीयर द्वारा  ओपन कैम्पस आयोजित किया गया। बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग के वर्ष 2016 व 2017 बैच के लिए आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के दो चरणों से सफलतापूर्वक गुजरने वाले 30 विद्यार्थियों को कंपनी अधिकारियों ने अंतिम रूप से चयनित किया। 

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उल्लेखनीय है कि देश व दुनिया में बतौर टेक्नोक्रेट, बिजनेसमैन, साइंटिस्ट और कॉरपोरेट हेड बनने के सपने देखने वाले विद्यार्थियों के लिए राधारमण समूह एक ऐसा टेक्नीकल एजूकेशन संस्थान है जहां ये सपने हकीकत में बदलते हैं। समूह का मानना है कि एक्सीलेंस पर केवल आईआईटी या एनआईटी जैसे संस्थानों का एकाधिकार नहीं है। यह बात समूह अपनी स्थापना के बाद से लगातार सिद्ध करता आ रहा है। 

समूह ने बीते वर्षों में देश व दुनिया को कई टेक्नोक्रेट्स, बिजनेसमैन, साइंटिस्ट और कॉरपोरेट हैड दिए हैं। मैनिट सहित देश के दिग्गज तकनीकी शिक्षण संस्थानों से कई दशकों का अनुभव व उच्चशिक्षा साथ लेकर राधारमण समूह आए फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्शन में यहां के विद्यार्थी अपनी विभिन्न उपलब्धियों के चलते पूर प्रोफेशनल एवं मीडिया जगत में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इनकी खोजव अनुसंधान से भरे कारनामे उद्योग जगत से लेकर आम जनता तक का जीवन आसान बना रहे हैं।
RGI- CONTACT
RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTIONS 
Bhadbhada Road,Ratibad Bhopal (M.P.)-462046
(D)+91-755 - 2896660, 
(O)+91-755 – 2896661 
ADMISSION HELP LINE
18002700660
आॅनलाइन एडमिशन फार्म के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !