मप्र: भूख से तड़प तड़पकर मर गया टाइगर

भोपाल। पूरी दुनिया SAVE TIGER के तहत बाघों को बचाने के लिए काम कर रही है और मप्र में एक टाइगर भूख से तड़प तड़पकर मर गया। वो 10 दिन से भूखा था। नदी किनारे पानी पीने आया तो उसके पैर कीचड़ में धंस गए। उसमें इतनी ताकत भी नहीं थी कि खुद को कीचड़ से बाहर निकाल सके। निर्बल हो चुके टागइर ने वहीं पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। 

मामला होशंगाबाद जिले के मिडघाट जंगलों का है। वनविभाग के अफसरों का कहना है कि टाइगर की दोनों किडनी फेल मिली हैं। उसके पेट में छाले भी मिले है। हालांकि अभी टाइगर की पीएम रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस तरह भूख से तड़प-तड़प कर मर जाना एक बड़ा मामला है। वीवी सिंह, एसडीओ बुदनी ने पुष्टि की है कि वो 10 दिन से भूखा था। 

मप्र में टाइगर की असमय मृत्यु का यह पहला मामला नहीं है। वन अमले की मिली भगत के चलते टाइगर पहले भी शिकारियों के निशाने पर रहे हैं। जंगल में आम जनता एवं मीडिया का दखल ना होने के कारण वनविभाग मनमानी कहानी जारी कर देता है। वही दस्तावेजों में रिकॉर्ड भी कर ली जाती है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !