क्रिकेट से जुड़े कुछ अनजाने तथ्य

राजू सुथार। विश्व में आज क्रिकेट नामक खेल काफी लोकप्रिय हो चुका है। आज वर्तमान में हर गली एवम् नुक्कड़ पर क्रिकेट खेला जा रहा है। क्रिकेट की शुरुआत तो बहुत पूर्व 1760 के दशक में हो चुकी थी लेकिन वनडे क्रिकेट का पहला मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड जो (एमसीजी) के नाम से प्रसिद्ध है वहां पर दो दिग्गज टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मध्य खेला गया था। आज क्रिकेट की सबसे सर्वोच्च संस्था आईआईसी है जिसका मुख्यालय दुबई में है इससे पूर्व लॉर्ड्स में था।

ये है टीमें :-
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आज कुल 26 टीमें है जिसमें 10-12 टीमों को तो पूरी सदस्यता प्राप्त है जबकि कुछ को नहीं है।

वनडे मैचों में इंडिया नंबर 1 
भले ही क्रिकेट जगत में वनडे क्रिकेट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया हो लेकिन इन दोनों टीमों से भी आगे वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम है जो अभी तक 903 मैच खेल चुकी है, जबकि इंग्लैंड 677 मैच और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर रहते हुए 888 मैच खेले है।

जीत प्रतिशत में ऑस्ट्रेलिया अव्वल पर:-
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों के मामले में भारत भले ही शीर्ष पर हो लेकिन जीत के प्रतिशत में ऑस्ट्रेलिया 64.42 के साथ पर पहले , अफ्रीका 64.05 के साथ दुसरे , पाकिस्तान 54.30 के साथ तीसरे और भारत 53.24 प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर कायम है जबकि इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 50.76 है ।

अब तक हुए है मैच :-
एक दिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट में अब तक 1971 से लेकर 2016 तक 3797 मैच हो चुके है , भारत बनाम न्यूजीलैंड का चौथा मैच होगा 3798वां मैच होगा साथ ही भारत का न्यूजीलैंड के साथ यह 104वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !