अध्यापकों ने शहडोल को बताया शिवराज कितने झूठे हैं

शहडोल। ज्यो ज्यो शहडोल लोक सभा के दिन करीब आ रहे है शहडोल की भूमी मे सरकार के रवैये से असन्तुष्ट अध्यापकों ने अपनी लडा़ई मे और धार तेज कर दिया है। लगभग पूरे प्रदेश के अध्यापको ने  शहडोल के पॉलीटेक्निक मैदान मे आज जोरदार तरीके से हुकार भरते हुऐ सरकार को चेताया की प्रदेश के तीन लाख अध्यापक आप से नाराज है। देखते है अबकी बार बिना अध्यापको के कैसे बनेगी 'मामा की सरकार'। 

हजारों की तादात मे अध्यापक व प्रदेश अध्यापक संघ के पदाधिकारीयो ने मंच से शिवराज सरकार को ललकारा और साथ ही तिरंगा यात्रा पॉलीटेक्निक मैदान से निकाल कर पूरे नगर मे भ्रमण उपरान्त कलेक्टर शहडोल को एक लिखित अल्टीमेटम सौंपा। 

इसमे अध्यापक संघ मुख्य रूप से 15/10/2016 को जारी हुये गणना पत्रक का विरोध व छठवे वेतनमाम में विसंगातियो का जिक्र, साथ ही सातवे वेतनमान एवं शिक्षा विभाग मे संविलियन की मांग है। प्रदेश पदधिकारी मे मुख्य रूप से मनोहर दुबे, भरत पटेल, जगदीश यादव, राकेश नायक व सारिका अग्रवाल  मंच पर उपस्थित रहे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !