मप्र के 35 लाख गुर्जरों को चाहिए आरक्षण, CM हाउस का घेराव करेंगे

भोपाल। गुर्जरों को अजजा (एसटी) का दर्जा देने के लिए गुर्जर महासभा मप्र द्व‌ारा 29 मई प्रदर्शन भोपाल में किया जाएगा। इसी दिन सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास का घेराव प्रदेश के गुर्जर करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष व विधायक रामकिशोर दोगने ने आंदोलन का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में 35 लाख गुर्जर रहते हैं, लेकिन एकमात्र मुरैना विधायक रूस्तम सिंह को मंत्री नहीं बनाने से समाज में आक्रोश है। 

प्रदेश प्रवक्ता हाकम सिंह गुर्जर ने बताया कि गुर्जर महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को विधायक विश्राम गृह में महासभा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष शील धावई के मुख्य आतिथ्य में व प्रदेशाध्यक्ष व विधायक दोगने की अध्यक्षता में हुई। महासभा के संरक्षक जोधाराम गुर्जर, युवा प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल आदि ने संबोधित किया। प्रदेश प्रवक्ता हाकम सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने समाज के साथ धोखाधड़ी की है। तीन साल पहले महासभा ने भोपाल में गुर्जर महापंचायत की थी। तब सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा था। ज्ञापन में गुर्जरों को जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश जैसा एसटी का दर्जा देने। देवनारायण बोर्ड का गठन करने, जिसका अध्यक्ष भी गुर्जर समाज से हो, विधायक रूस्तम सिंह को मंत्री बनाने समेत अन्य मांगे प्रमुख थीं। बैठक में ओम पटेल, प्रताप गुर्जर, राम अवतार गुर्जर, हीरालाल गुर्जर आदि मौजूद थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !