अप्राकृतिक यौन शोषण मामले में पूर्व वित्तमंत्री के खिलाफ चालान पेश

भोपाल। पूर्व वित्त मंत्री राघवजी और उनके दो नौकरों शेर सिंह चौहान एवं सुरेश सिंह चौहान के खिलाफ हबीबगंज थाना पुलिस ने नौकर से अप्राकृतिक कृत्य के मामले में शुक्रवार को सीजेएम पंकज महेश्वरी की अदालत में चालान पेश कर दिया। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 377 सहित कई अन्य धाराओं में चालान पेश किया गया है।

चालान पेश करने के दौरान राघवजी अदालत में हाजिर नहीं हुए। राघवजी के वकील ने सीजेएम मे हाजिरी माफी का आवेदन दिया। हालांकि उनके दो नौकर कोर्ट में मौजूद रहे। वकील ने चालान की प्रति के साथ सीडी उपलब्ध नहीं कराने पर आपत्ति की।

उल्लेखनीय है कि राघवजी के चार इमली स्थित मंत्री निवास में रहने वाले विदिशा स्थित कुरवाई के एक युवक के साथ जुलाई 2013 में राघवजी ने अप्राकृतिक कृत्य किया था। उन्होंने नौकर को सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दिया था, बाद में डरा धमका कर उसके साथ गलत काम किया। इस काम में राघवजी के दो नौकरों ने भी उनका साथ दिया। इस घटना की सीडी सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कम्प मच गया था। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !