5 day Week: सभी कर्मचारी संगठनों की संयुक्त मीटिंग का ब्यौरा

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि ढेगंड़ी भवन (भारतीय मजूदर संघ) भोपाल में मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की एक आवश्यकता बैठक देर रात चली जिसमें सभी मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के प्रस्ताव शासकीय कार्यालयों में 5 दिवस का सप्ताह किये जाने एवं कार्यालय समय 40 मिनिट बढाये जाने पर गहन विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से शासन के इस प्रस्ताव पर मौहर लगा दी। सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित पत्र पर सहमति देते हुए सरकार को सुझाव दिया कि कार्यालय का समय सुबह 10 बजे से सांय 5.30 बजे किया जायें एवं दोपहर भोजन अवकाश की अवधि 30 मिनिट से घटाकर 20 मिनिट कर दी जायें।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिहं ने कहा कि शिक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से भी सुझाव प्राप्त हुए है कि शिक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी शनिवार एवं रविवार अवकाश का लाभ प्राप्त होना चाहिये।

मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा का किया स्वागत
बैठक में शासन के पक्ष के रूप  में नव नियुक्त अध्यक्ष मध्यप्रदेष कर्मचारी कल्याण समिति श्री रमेषचन्द्र शर्मा उपस्थित थे । सभी संगठन के पदाधिकारियों ने श्री शर्मा का हार फूल स्वागत कर शाल श्रीफल देकर सम्मान किया ।

लिखित सहमति पत्र सौंपा जायेंगा राजस्व मंत्री जयंत मलैया को
कर्मचारी संगठनों के प्रांताध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र एवं सुझाव मध्यप्रदेष सरकार के राजस्व मंत्री जयंत मलैया का सौंपा जायेंगा ।

अगली केबीनेट में जायेंगा प्रस्ताव
सरकार इस प्रस्ताव को आगामी केवेनेट की बैठक में लेकर जायेंगी । जहां पर सहमति होने के उपरांत  5 दिवस का सप्ताह लागू होगा ।

निन्दा प्रस्ताव पारित किया
मध्यप्रदेष अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रमुख वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी एवं सेवा निवृत्त प्रमुख सचिव सामान्य प्रषासन विभाग श्री के्र. सुरेष, को सेवा निवृत्ति की तिथि को आरोप पत्र सौंप कर प्रतातिड़त किये जाने की घटना की निन्दा की । पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यवाही द्वेषभावनावस की गई है क्योंकि पूर्व में भी दो प्रषासनिक अधिकारियों को आरोप पत्र न सौंप कर बचा लिया गया था।

बैठक में ये संगठन शामिल हुए
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में संयुक्त मोर्चा के संरक्षक सर्वश्री वीरेन्द्र खोंगल,एल.एन. कैलासिया, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाष तिवारी, मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, महामंत्री महेन्द्र सक्सेना,कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कौरव, मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष फूलेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष विजय रघुवंषी, म0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर ऐसासियेसन के अध्यक्ष आर0के0 तोमर, मध्यप्रदेष लघुवेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, म.प्र. वनकर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय पाण्डे, मध्यप्रदेष कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अषोक पाण्डे, म0प्र षिक्षक संघ के एम.के. राठोर, निगममण्डल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू, चन्द्रषेखर परसाई, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के वी.पी. तिवारी, टी.पी. अग्निहोत्री, मोहन चंदेल, लखन पाराषर, खुर्षीद, सविता अवस्थी आदि उपस्थित थे । 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !