अब मोबाइल सिम के लिए भी आधार अनिवार्य!

नयी दिल्ली। सरकार ने आधार संख्या जारी करने वाले यूआईडीएआई की ग्राहक संबंधी ऑनलाइन ब्यौरे (ई-केवाईसी) को जांचने के लिए प्रायोगिक परियोजना शुरु करने का फैसला किया है. इसे अमली जामा पहनाया गया तो आधार कार्डधारकों के लिए मोबाइल सिम एक्टिवेट कराना बहुत आसान हो जाएगा.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ई-केवाईसी सेवा के तहत बैंक व दूरसंचार कंपनी जैसे सेवा प्रदाता किसी व्यक्ति से जुडी जानकारी का सत्यापन आधार कार्ड संख्या के आधार पर ऑनलाइन कर सकेगा. मौजूदा समय में सारे दस्तावेज जमा कराने के बाद भी किसी सिम को एक्टिवेट करवाने में कम से कम दो दिन का समय लगता है.
     
दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रायोगिक परियोजना पांच दूरसंचार सर्किलों में लागू की जाएगी जिनमें एयरटेल (लखनऊ), रिलायंस (भोपाल), आइडिया (दिल्ली), वोडाफोन (कोलकाता) व बीएसएनएल (बेंगलूर) है. इसमें सिम कार्ड चाहने वाले को आधार संख्या देनी होगी. उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने आधार को सिमकार्ड से जोडने पर आपत्ति जताई थी.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !